पतंजलि के बाद बाबा रामदेव खोलेंगे परिधान स्टोर, जानिए क्या मिलेगा यहां

पतंजलि के उत्पद तेजी से देश और विदेश में बिक रहे हैं। इसके बाद अब बाबा रामदेव कपड़े की बिक्री भी करने जा रहे हैं। योग गुरु व पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले साल कपड़ा उत्पादन कारोबार में कदम रखेगी। एडवरटिजमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) द्वारा आयोजित ‘गोवा फेस्ट 2018’ में कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप अपनी कंपनी का जींस कब बाजार में ला रहे हैं। इसलिए, हमने पारंपरिक परिधानों सहित बच्चों, पुरुषों तथा महिलाओं के लिए वस्त्र उत्पादों को अगले साल से बाजार से उतारने का फैसला किया है।
रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि वो अपने स्वदेशी कपड़े की दुकानें जल्द खोलने जा रही है। इन स्टोर में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए पूरी रेंज उपलब्ध होगी। कंपनी ने फिलहाल पहले साल में बिक्री के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। तिजारावाला ने कहा कि कंपनी सबसे पहले हाथ से बुने कपड़ों के अलावा, मशीन से बने कपड़ों को भी बेचेगी, जिसमें डेनिम से बने कपड़े भी शामिल होगें।
तिजारावाला ने कहा कि उनके स्टोर का नाम परिधान होगा। शुरुआती चरण में 250 स्टोर खोले जाएंगे। इसके बाद इनका विस्तार किया जाएगा। पतंजलि के कपड़े बिग बाजार सहित देश के अन्य रिटेल आउटलेट्स जैसे कि खादी भवन से भी बेचे जाएंगे। बाबा रामदेव की 'खादी' के उत्पादन में बड़े स्तर पर उतरने की योजना है। रामदेव का कहना है, 'अगर हमारे देश में फैब इंडिया जैसी विदेशी कंपनियां खादी प्रॉडक्ट्स बेच रही हैं तो यह महात्मा गांधी और उनकी राजनीतिक विचारधारा की हत्या है। पतंजलि की कपड़ा सेक्टर के लिए बड़ी योजनाएं हैं। लंगोट से लेकर कोट तक हर चीज बनाई जाएगी।'
पतंजलि के उत्पादों को खरीदने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो घर बैठे आप फेसबुक या फिर गूगल से इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए बाबा रामदेव ने दोनों बड़ी ऑनलाइन टेक कंपनियों से करार किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
