ऐक्सिस बैंक अब देगा व्हाट्सएेप से पेमेंट की सुविधा

एक्सिस बैंक जल्दी ही व्हाट्सएप के जरिये पेमेंट की सेवा शुरू कर देगा। पेमेंट्स के लिए अगर वॉट्सऐप का विकल्प हो तो काम और आसान हो जाएगा। अन्य निजी बैंक भी वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट देने की सुविधा दे सकते हैं लेकिन इसमें सबसे पहला नाम है ऐक्सिस बैंक का है। ऐक्सिस बैंक ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को बड़ा मौका बताया है। बता दें कि एक्सिस निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है।
ऐक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव आनंद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'हम नई खोज के मामले में यूपीआई मार्केट में आगे हैं। UPI बड़ा मौका है और यह हमारे कस्टमर्स को अन्य बैंकों के कस्टमर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में काफी काम देगा।' 'हम कस्टमर्स के लिए पेमेंट सर्विस का माहौल तैयार करने को लेकर गूगल, वॉट्सऐप, ऊबर, ओला और सैमसंग पे जैसी कंपनियों के संपर्क में हैं।' इस सुविधा के शुरू होने के बारे में आनंद ने कहा कि यह सर्विस गूगल तेज पर पहले से ही उपलब्ध है और जल्द ही वॉट्सऐप पर भी होगी।
वॉट्सऐप अभी बीटा संस्करण चला रहा है। अनुमान है कि पूरा संस्करण अगले एक-दो महीने में आ जाएगा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में बैंक का 66 प्रतिशत लेन-देन डिजिटल माध्यम से हो रहा है। मोबाइल बैंकिंग का आकार बढ़कर 51,030 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
