Asus ने लांच किया अपना नया फोन, ये हैं खूबियां

Asus कंपनी अपने Asus ZenFone 5Z को भारत में आज लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Flipkart के जरिए से बेचेगी। बता दें कि पिछले सप्ताह फोन का टीजर जारी हुआ था और वहीं, मंगलवार को साइट पर स्पॉट किया गया था।
Asus ZenFone 5Z भारत में ZenFone Max Pro M1 के लॉन्च होने के दो महीनों बाद लॉन्च किया जा रहा है। ZenFone 5Z को फरवरी में हुए MWC 2018 में भी पेश किया था। इसमें स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है और 8 जीबी की रैम है। Asus ZenFone 5Z के 6GB/128GB मेमोरी की कीमत 29,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB/127 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये दी गई है। अगर हम फोन के टॉप मॉडल की बात करें तो 8GB/256 GB के साथ यह फोन आता है। इसकी कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करने वाली डिवाइस है। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
ZenFone 5Z में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह भी 8 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में फेसअनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
