
देश की अग्रणी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को ₹1,110.48 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में हुए ₹1,447.72 करोड़ के मुनाफे की तुलना में 23.3% कम है। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफे में 60% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि पिछली तिमाही में मुनाफा ₹694.64 करोड़ था।
राजस्व में भी गिरावट
एशियन पेंट्स की कुल राजस्व (Revenue from Operations) भी 6% गिरकर ₹8,549.44 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹9,103.09 करोड़ थी। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 6.5% की बढ़त हुई है, क्योंकि पिछली तिमाही में यह ₹8,027.54 करोड़ थी।
वित्तीय प्रदर्शन – मुख्य बिंदु
Q3 में मुनाफा 23.3% घटकर ₹1,110.48 करोड़ हुआ।
राजस्व 6% घटकर ₹8,549.44 करोड़ रहा।
पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 60% बढ़ा।
तिमाही आधार पर राजस्व 6.5% बढ़ा।
संभावित कारण और बाजार पर असर
विशेषज्ञों के अनुसार, पेंट उद्योग में कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, उपभोक्ता मांग में कमी और आर्थिक अनिश्चितता की वजह से यह गिरावट देखी गई है। हालांकि, तिमाही आधार पर सुधार यह दर्शाता है कि बाजार में रिकवरी के संकेत मिलने लगे हैं।
आने वाले महीनों में कंपनी के प्रदर्शन पर बाजार की नज़र बनी रहेगी, क्योंकि त्योहारी सीजन और मांग में संभावित सुधार से आर्थिक संतुलन स्थापित हो सकता है।