Asian Paints Q3 results: मुनाफे में 23.5% की गिरावट, लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर

Asian Paints Limited ने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23.5% गिरकर ₹1,128 करोड़ पर आ गया, जो कि अनुमानित ₹1,150 करोड़ से थोड़ा कम रहा। हालांकि, कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ ने उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, जिससे शेयरों में उछाल देखने को मिला।

मुनाफे में गिरावट, लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर

कंपनी के डेकोरेटिव बिज़नेस में 1.6% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि बाजार को इसमें कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, कमजोर मांग, डाउनट्रेडिंग और फीके त्योहारी सीजन के चलते कुल राजस्व में 6% की गिरावट देखी गई। कंपनी का राजस्व ₹8,549 करोड़ रहा, जो कि CNBC-TV18 के ₹8,830 करोड़ के अनुमान से कम है।

EBITDA और मार्जिन अनुमान से बेहतर

एशियन पेंट्स का EBITDA ₹1,637 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 20% कम है, लेकिन ₹1,645 करोड़ के अनुमान के करीब है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 310 बेसिस पॉइंट गिरकर 19.5% पर आ गया, हालांकि, यह CNBC-TV18 के 18.6% के अनुमान से बेहतर रहा।

मार्जिन में गिरावट के पीछे कमजोर प्रोडक्ट मिक्स, अधिक लागत और नेगेटिव ऑपरेटिंग लीवरेज जैसे कारण रहे। पिछले साल यह आंकड़ा 22.6% था।

सीईओ का बयान

एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगल ने कहा, “हम निकट भविष्य में मांग में सुधार को लेकर सतर्क आशावादी बने हुए हैं। हमारी ब्रांड इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।”

इंडस्ट्रियल और इंटरनेशनल बिजनेस में मजबूती

कंपनी का इंडस्ट्रियल बिजनेस अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें 3.8% की ग्रोथ दर्ज की गई। इंटरनेशनल कारोबार ने भी 5% की बढ़त दिखाई, जबकि स्थिर मुद्रा (constant currency) के आधार पर इसमें 17.1% की वृद्धि हुई। खासतौर पर, मध्य पूर्व और प्रमुख एशियाई बाजारों में सुधार से यह बढ़त देखने को मिली।

शेयरों में 4.8% की बढ़त

नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में मजबूती देखी गई। स्टॉक 4.8% की बढ़त के साथ ₹2,404 पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी के वित्तीय नतीजे मिले-जुले रहे। मुनाफे और राजस्व में गिरावट आई, लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे। शेयर बाजार ने इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे कंपनी के स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.