इस 'इंडियन' ने तीन साल में 5000$ से बना लिया अरबों का बिजनस

अरविन लाल का नाम सुना है? श्रेड्स का? अगर आपने किसी ठीक-ठाक जिम में ढंग से ट्रेनिंग की होगी तो हो सकता है आपको अरविन के बारे में पता हो। बहरहाल, नहीं भी पता तो जान लीजिए। सीख लीजिए कि चंद रुपयों की लागत से, बिना किसी से फंड या उधार लिए आप कैसे अपना बिजनस चमका सकते हैं।
दरअसल, अरविन उन चंद लोगों में शुमार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री के नियम पर न चलते हुए अपनी अलग रूलबुक बनाई, अपनी राह और टीम बनाई और आज की तारीख में फिटनस इंडस्ट्री में उनका नाम हर बड़ी कंपनी की जुबान पर है। अरविन फिटनस प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी श्रेड्स के मालिक हैं और दिलचस्प बात यह है कि उनकी कंपनी में उनके सिवाय कोई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नहीं है। जाहिर है, फैसले लेने में उन्हें कभी कोई दिक्कत पेश नहीं होती। वह अपनी 21-30 लोगों की टीम के साथ क्रिएटिव अंदाज में काम करते हैं और अपने प्रॉडक्ट्स को अपनी चाहत और जरूरत के हिसाब से तैयार करवाते हैं।
कहानी की शुरुआत...
दरअसल, चार साल पहले 2012 में अरविन महज एक जिम में फिटनस हेड थे। उनके एक दोस्त ने उन्हें एक हर्बल वेट-लॉस प्रॉडक्ट दिया। अरविन ने इसे आजमाया और पाया कि प्रॉडक्ट शानदार था। अरविन के दिमाम में कुछ कौंधा और उन्होंने अपनी सेविंग्स चेक कीं तो उसमें मजह 5000 डॉलर थे। इसके बावजूद, उन्होंने इतनी ही रकम से अपनी एक कंपनी खोलने का प्लान बनाया। 2013 आते-आते अरविन ने अपने फिटनस सप्लीमेंट को बाजार में उतार दिया। नाम दिया श्रेड्स। हालांकि, आगे सब कुछ इतना आसान नहीं था।

मार्केट में बड़ी कंपनियों के प्रॉडक्ट्स पहले से मौजूद थे, बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज उनके प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन कर रहे थे। अरविन ने यहां दूसरा रास्ता निकाला। उन्होंने फिटनस ट्रेनर्स से संपर्क साधा और उनसे उनकी जिम्स में श्रेड्स का प्रचार करने को कहा। कई ट्रेनर्स से उन्होंने लेख भी लिखवाए। हालांकि, अब भी कहीं कसर रह रही थी। अरविन को समझ आया कि सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने, सोशल मीडिया के जरिए प्रचार शुरू किया पर खासा असर नहीं हुआ। फिर उन्होंने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
कई मॉडल्स को श्रेड्स के साथ दिखाया और आइडिया काम कर गया। रेस्पॉन्स अच्छा मिला तो उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर जबर्दस्त तरीके से काम किया और देखते ही देखते फैन फॉलोइंग आसनाम छूने लगी। मजह तीन साल के भीतर श्रेड्स का मुनाफा 90 हजार डॉलर से बढ़कर करीब 10 करोड़ डॉलर पहुंच चुका है। यकीन करना मुश्किल है लेकिन न्यू जर्सी के एक बेसमेंट से शुरू किया अरविन का काम आज की तारीख में अरबों रुपये का बिजनस बन चुका है और बड़ी-बड़ी कंपनियां यह सोचकर ही हैरान हैं कि जो काम उनसे कई दशकों में नहीं हुआ, वह अरविन ने तीन साल में कैसे कर दिखाया।
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
