अब भारत में बनेंगे iPhones, बेंगलुरू में Apple लगाएगी यूनिट

आने वाले समय में आपको भारत में बने हुए Apple के iPhones मिलने लगेंगे। खबरों की माने तो, Apple बेंगलुरू में iPhones का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। हालांकि ऐसी खबरें मीडिया में पिछले साल दिसंबर में भी आई थीं, लेकिन उस वक्त न कंपनी ने और न सरकार ने पुष्टि की थी।
बेंगलुरु में इन फोन की असेंबलिंग होगी
आपको बता दें, इसके लिए कंपनी बेंगलुरु में एक यूनिट डालेगी। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार Apple के इस फैसले का स्वागत किया। बता दें कि कंपनी बेंगलुरु में इन फोन की असेंबलिंग करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन का प्रोडक्शन अप्रैल या जून से शुरू हो जाएगा। लेकिन, अभी तक इस मामले में न तो डील हुई है और न कोई मेमोरेंडम साइन हुआ है।
गुरुवार को कर्नाटक के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर प्रियंक खड़गे ने बताया कि Apple शहर में iPhones का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। सरकार की प्रेस रिलीज में यह नहीं बताया गया कि कंपनी इन फोन का प्रोडक्शन कब से शुरू करेगी। लेकिन कहा जा रहा है कि जून से काम शुरू हो सकता है।
खड़गे ने ट्वीट कर दी जानकारी
कर्नाटक के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर खड़गे ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया की सबसे सम्मानित कंपनी Apple कर्नाटक में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।
भारत तीसरा देश होगा जहां iPhones असेंबल होंगे
ये जानकर आपको खुशी होगी कि दुनिया में भारत तीसरा देश होगा, जहां iPhones असेंबल किया जाएगा। अभी तक चाइना और ब्राजील में यह काम होता है। Apple के लिए ओरिजनल इक्विपमेंट बनाने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रन शहर के पीन्या इलाके में iPhones को बनाएगी। Apple ने पिछले साल हैदराबद में न्यू डिजिटल मैप्स सेंटर शुरू किया था। Apple के सीईओ टिम कुक ने पिछले साल मई में हैदराबाद में न्यू डिजिटल मैप्स सेंटर खोला था। यह सेंटर iPhone, iPad, Mac और एप्पल वॉच समेत कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स के लिए मैप्स के डेवलपमेंट पर फोकस करेगा। यूएस से बाहर APPLE का यह पहला टेक्नोलॉजी सेंटर है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
