शाहरुख ने अमिताभ से क्यों कहा, सर नौकरी में मेरी सिफारिश कर दीजिए

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' शुक्रवार रिलीज हो गयी है। निर्देशक सुजॉय घोष की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को तो पसंद आ रही है, लेकिन इस फिल्म की वजह से अमिताभ और शाहरुख में ट्वीट युद्ध शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, जिस पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद दोनों में लगातार ट्वीट होने लगे। ट्विटर पर लोग अपने पसंदीदा अभिनेताओं के ऐसे ट्वीट का मजा ले रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- जाह्नवी ने बनारस में की गंगा आरती, ख्नास अंदाज में मनाया जन्मदिन
इस तरह शुरू हुआ ट्वीट युद्ध
रात करीब 02 बजे के लगभग अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म बदला को लेकर एक ट्वीट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये तो हो गया, अब कल नौकरी कहां? 50 वर्षों से यही पूछता आ रहा हूं! अमिताभ का यह ट्वीट करना था कि शाहरुख खान ने उसपर रिप्लाई करते हुए कहा कि सर आपको नौकर मिल जाए तो मेरे भी सिफारिश कर देना। अमिताभ इस पर रुकने वाले नहीं थे।
उन्होंने शाहरुख की इस बात का रिप्लाई बड़े ही मजाकिया लहजे में दिया, उन्होंने लिखा- हेहेहेहाहाहा, सर साथ में काम करते हैं, मेरे पास एक आइडिया है। अमिताभ शाहरुख को पूरी तरह से जवाब देने के मूड में लग रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने शाहरुख को एक वीडियो में टैग करते हुए लिखा कि अब मान लीजिए शाहरुख, पहेलियों के असली बादशाह तो हम ही हैं। बस एक पहली रह गई #BadlaUnpluggedEp3 में, कोई है जो सुलझा सके? हालांकि दोनों पूरी तरह से मजाक कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें- देखें तस्वीरें: कुंभ मेले में पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
साधारण कमाई कर रही है फिल्म
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने एक साथ वर्ष 2016 में आई फिल्म पिंक में काम किया था। महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को उठाने वाली यह फिल्म काफी ज्यादा सराही गई थी। केवल 23 करोड़ में बनी पिंक ने 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। दोनों की जोड़ी से इस बार भी दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। बदला 30 करोड़ रुपये में बनी है। और पूरे भारत में इसके 2200 प्रिंट रिलीज हुए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इसके साथ रिलीज हुई हॉलीवुड की मेगा फिल्म कैप्टन मार्वल ने एक दिन के अंदर ही 14 करोड़ रुपये की कमाई की है। कैप्टन मार्वल ने बदला के कलेक्शन पर काफी प्रभाव डाला है। यह फिल्म बदला के मुकाबले काफी कम प्रिंट में भी रिलीज हुई है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
