जियो के साथ एयरटेल ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, 3 जुलाई से लागू होंगी नई कीमत

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी रिलायंस जियो के मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद की गई है – जो पिछले ढाई साल में पहली बार है। एक बयान के अनुसार, अनलिमिटेड वॉयस प्लान में एयरटेल ने 179 रुपये वाले प्लान का टैरिफ 455 रुपये से बढ़ाकर 599 रुपये, 1,799 रुपये से बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दिया गया है।


एयरटेल ने क्या कहा?
भारती एयरटेल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि एयरटेल 3 जुलाई, 2024 से अपने मोबाइल टैरिफ में भी संशोधन करेगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ खत्म करने के लिए एंट्री लेवल प्लान पर बहुत मामूली कीमत बढ़ोतरी (70p प्रति दिन से कम) हो। भारती एयरटेल ने कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल को सक्षम करने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

एयरटेल का शेयर
शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल के शेयर 18.25 रुपये या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 1,490.05 रुपये पर कारोबार कर रहे है।

रिलायंस जियो ने भी बढ़ाया रिचार्ज
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।” कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं।

सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी। यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी। जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है।

वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी। कंपनी के बयान के अनुसार, “सभी 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा। नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है।”

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.