एयरटेल 9 रुपए में दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री रोमिंग
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने सिर्फ 9 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान में कॉलिंग के साथ 100 एमबी डेटा भी मिल रहा है।
इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन की होगी। एयरटेल के नए रिचार्ज को रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले पैक का जवाब माना जा रहा है। जियो के 19 रुपये वाले रिचार्ज में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल, 20 SMS के साथ-साथ 150 एमबी डेटा मिलता है। एयरटेल के इस नए पैक में कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। एयरटेल यूजर किसी रिटेलर या एयरटेल ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल के पास 93 रुपये का प्लान भी है जिसमें असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, रोमिंग में मुफ्त कॉल, 100 SMS (रोज) 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं। साथ ही यूज़र इस पैक के साथ 1 जीबी 3जी/4जी डेटा का लाभ 28 दिन तक उठा पाएंगे।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
