एयरटेल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड पैक, 3 जीबी डेटा रोज़ मिलेगा

जियो के आने के बाद से लगातार टेलीकॉम कंपनियां अपने डेटा पैक और रिचार्ज के दाम में कटौती करती जा रही हैं। कंपनियों में कम कीमत पर उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने की होड़ मची है। इसी कॉम्पटीशन में जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने 558 रुपये का नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है।
एयरटेल ने ये रीचार्ज पैक अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए निकाला है जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डेटा रोज़ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 83 दिन है। यानी ग्राहकों को एयरटेल की तरफ से इस प्लान में कुल 246 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब से 1 जीबी डेटा की प्रभावी कीमत करीब 2.26 रुपये रह जाती है।
558 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज में एयरटेल 3 जीबी डेटा के अलावा अनलमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। जैसा कि हमने बताया कि यह प्लान 82 दिन की वैधता के साथ आता है और वॉयस कॉल के लिए किसी तरह की लिमिट नहीं है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
