भारतीय टेलिकॉम मार्केट में ढेरों कंपनियों की ओर से अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप भारती एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की वैलिडिटी वाले ढेरों सस्ते प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं। आपके लिए सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल ना हो, इसके लिए हम इनकी लिस्ट आपके लिए वैलिडिटी के हिसाब से नीचे शेयर कर रहे हैं। ये प्लान्स एक, दो और तीन महीने तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
30 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कुल तीन प्लान्स ऑफर कर रही है। इनकी कीमत क्रम से 199 रुपये, 296 रुपये और 489 रुपये है। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और Airtel Thanks बेनिफिट्स मिल जाते हैं। ये प्लान क्रम से 3GB, 25GB और 50GB कुल डाटा का फायदा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए दे रहे हैं।
60 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
कंपनी के 519 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और 1.5GB डेली डाटा भी मिलता है। इसके साथ Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस भी मिल जाता है।
90 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान
भारती एयरटेल का 90 दिनों की वैलिडिटी वाल् प्लान 779 रुपये का है। इसमें 1.5GB डेली डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। अन्य फायदों के तौर पर Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस शामिल है।