महज 1999 में पूरी होगी विदेश घूमने की हसरत

अगर आपकी विदेश जाने की हसरत है, तो ये महज 1999 रुपये में पूरी होने वाली है। ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। किफायती विमानन सेवा कंपनी एयर एशिया चुनिंदा रूट्स के लिए सस्ते हवाई सफर का मौका दे रही है। विमानन कंपनी की मेगा सेल स्कीम में अब आप विदेशी की उड़ान भी मामूली कीमत में भर सकते हैं। इसके लिए खास ऑफर चला रखा गया है।
इस तरीके से पा सकते है ऑफर का लाभ
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एयर एशिया ने अपनी मेगा सेल स्कीम के तहत चुनिंदा रूट्स के लिए मात्र 1,999 रुपए में हवाई सफर की पेशकश की है। एयर एशिया के इस डिस्काउंटेड ऑफर के तहत आप इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 1 अप्रैल 2018 तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। यह जानकारी एयर एशिया की आधिकारिक वेबसाइट airasia .com पर दी गई है। अगर इस अवधि के दौरान बुक कराए गए टिकटों पर आप 1 अक्टूबर 2018 से 28 मई 2019 तक यात्रा कर पाएंगे। एयर एशिया डिस्काउंट ऑफर की भी पेशकश कर रही है, जिसमें कुआलालंपुर, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली, पर्थ और अन्य स्थानों के लिए उड़ान भर सकते हैं।
इन शहरों का ये होगा किराया
एयर एशिया के मेगा ऑफर के तहत आप 1,999 रुपए में भुवनेश्वर से कुआलालंपुर की उड़ान भर सकते हैं। एयरएशिया की 'मेगा सेल' के तहत कोच्चि से कुआलालंपुर का किराया 3,999 रुपए, कोलकाता से कुआलालंपुर का किराया 5,399 रुपए, गोवा से कुआलालंपुर 6,577 रुपए और हैदराबाद से कुआलालंपुर के लिए 5,299 रुपए में टिकिट उपलब्ध हैं। इसके अलावा एयर एशिया कुआलालंपुर के माध्यम से भारत से विदेशी उड़ानों की पेशकश भी कर रही है। इन फ्लाइट्स में भुवनेश्वर-कुआलालंपुर-जकार्ता का टिकट किराया 3,964 रुपए,भुवनेश्वर-कुआलालंपुर-जोहर बहरू का टिकट किराया 3,499 रुपए, भुवनेश्वर-कुआलालंपुर-कर्बी का टिकट किराया 3,677 रुपए और भुवनेश्वर-कुआलालंपुर-बाली का टिकट किराया 4,330 रुपए निर्धारित है। पूरी तरह से ग्राहकों को लुभाने के लिए एयर एशिया ने रियायती दामों पर यात्रा कराने की पूरी तैयारी की गई है।
नियम व शर्तें भी लागू
सस्ते में हवाई सफर का मौका, एयर एशिया दे रही 90% तक डिस्काउंट
ये डिस्काउंट टिकट सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही उपलब्ध हैं।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से टिकट बुक करवाने पर प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है।
सभी टिकट किराए सिर्फ वन वे के लिए वैध हैं।
ये ऑफर उपलब्धता के आधार पर ही होंगे।
टिकट की राशि वापस नहीं की जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
