एयर एशिया का बड़ा ऑफर, सिर्फ 399 रुपये में करें हवाई यात्रा
एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बहुत कम दामों में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। मई 2019 से शुरू होने वाला यह ऑफर फरवरी 2020 तक चलेगा। इस ऑफर में घरेलू वन-वे टिकट की कीमत 399 रुपये से शुरू होगी और अंतरराष्ट्रीय टिकट की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होगी।
एयर एशिया ने बताया, 'यात्री छह मई, 2019 से चार फरवरी, 2020 तक यात्रा करने के लिए इस सप्ताह से लेकर 18 नवंबर तक टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। ये टिकटें वन-वे होंगी। घरेलू मार्ग के लिए टिकट की कीमत 399 रुपये से जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर टिकटों की कीमत 1,999 रुपये से शुरू हो रही है।'
यह भी पढ़ें : अब मैसेज Forward करने पर WhatsApp पूछेगा ये सवाल
इन रूट्स पर मिलेगा ऑफर
ऑफर में घरेलू रूट्स बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची, श्रीनगर और विशाखापट्टनम के लिए टिकटें बुक कराई जा सकती हैं। वहीं इंटरनेशनल रूट्स के लिए यात्री ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी आदि जगहों में से चुन सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें : आईआईटी जोधपुर में छात्रों ने तैयार किया कम लागत पर 'फ्यूचर फ्यूल'
कुछ शर्तें भी हैं
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करानी होगी। खबरों के मुताबिक, केवल 'बिग मेंबर' इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद, थाई एयरएशिया, एयरएशिया एक्स की फ्लाइट पर लागू है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
