स्पाइस जेट से 3 हजार में विदेश और 917 ₹ में एयर एशिया से देश में करें यात्रा

देश में विमानन कंपनियों के बीच बढ़ते प्रतिस्पर्धा का फायदा एक बार फिर आम नागरिक को मिलने वाला है। स्पाइस जेट ने जहां केवल 3111 रुपये में विदेश घुमाने का ऑफर दे रही है, तो वहीं एयर एशिया केवल 917 रुपये में देश में कहीं भी यात्रा करने का ऑफर दे रही है।
क्या है ऑफर?
स्पाइस जेट
आपको बता दें स्पाइसजेट ने इस ऑफर में सीमित अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए शुरुआती किराया 3,111 रुपये रखा है। जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे। स्पाइसजेट के मुताबिक तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा। इस योजना के तहत आपको 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच यात्रा करनी होगी। स्पाइसजेट के अनुसार यह छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिए होगी। इसमें एक तरफ का किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा।
एयर एशिया
स्पाइसजेट के बाद एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की है। इसके लिए एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपये (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है। इस यात्रा के लिए बुकिंग 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है। आप इस बुकिंग पर 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक यात्रा कर सकते हैं। एयर एशिया के इस ऑफर के तहत 1 मार्च से 4 मार्च के दौरान का कोच्चि से बंगलुरु का टिकट सिर्फ 916 रुपये का मिल रहा है। वहीं गोवा से बंगलुरु का टिकट 917 रुपये में खरीदा जा सकता है।
विदेश जाने के लिए भी ऑफर
एयर एशिया इस ऑफर के तहत कोच्चि से बैंकॉक का हवाई टिकट सिर्फ 5499 रुपये, कोच्चि से कुआलालांपुर तक का टिकट 4417 रुपये में मिल जाएगा। इस तरह नए साल पर बेहद सस्ते में आप विदेश यात्रा का मजा ले सकते हैं। यही नहीं, कोच्चि से बैंकॉक का 1 जनवरी का टिकट आपको केवल 4917 रुपये में मिल जाएगा जबकि बैंकॉक से कोच्चि लौटने का 8 जनवरी तक रिटर्न टिकट 5536 रुपये का मिल सकता है। अगर आपको गोवा में नया साल मनाने की इच्छा है तो 31 दिसंबर का हैदराबाद से गोवा का टिकट 3904 रुपये में आप ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
