अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ 4 रुपये

अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर के ऑपरेटर को बदलना चाहते हैं, यानि उसे पोर्ट कराना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। अब मोबाइल नंबर को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में बदलने के लिए लोगों को कम समय और पैसा खर्च करना पड़ेगा। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नंबर को पोर्ट कराने के लिए लगने वाले दिनों को 15 दिन से घटाकर दो व चार दिन कर दिया है। इसके साथ ही पोर्टिंग शुल्क भी घटकर 19 रुपये से केवल चार रुपये लगेंगे।
खबरों के मुताबिक, ट्राई का कहना है कि मोबाइल नंबर पोर्ट करान की फीस बहुत ज्यादा थी और उस अनुपात में ट्रांजेक्शन काफी कम। ट्राई ने इस विषय पर आम लोगों और स्टेकहोल्डर से जवाब मांगे थे। 2009 में जब सरकार ने मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी शुरू की थी, उस वक्त ट्राई ने इसके लिए 19 रुपये चार्ज फिक्स किया था। तब सिर्फ एक ही सर्किल में नंबर पोर्ट हो सकता था। धीरे-धीरे इसमें बदलाव हुआ और 2015 में ये सुविधा दूसरे सर्किल के लिए भी लागू हो गई। इसके बाद एमएनपी कराने वाले कस्टमर की संख्या में उछाल देखने को मिला था। ट्राई ने इस शुल्क को रुपये से घटाकर चार रुपये करने का प्रस्ताव दिया था।

2010-11 में जहां 64 लाख लोगों ने एमएनपी सेवा का इस्तेमाल किया था, वहीं 2014-15 में यह आंकड़ा बढ़कर 3.68 करोड़ हो गया। साल 2016-17 में यह आंकड़ा 6.36 करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें : Honor लांच करने जा रहा है ये नया फोन, कमाल के हैं फीचर्स
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
