Honor ने लांच किया अपना ये फोन, जानें कीमत और फीचर्स

ऑनर ने भारत में Honor 10 Lite लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Honor 10 Lite भारत में स्काई ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Honor 10 Lite की कीमतों की बात करें तो इसके 4GB रैम 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम 64GB मेमोरी वेरिएंट आपको 17,999 रुपये में मिलेगा। Honor 10 Lite में 6.21 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इस डिवाइस में ऑक्टा कोर Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है जो आज कर ट्रेंड बन चुका है।
अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Honor 10 Lite की बिक्री 20 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा Hi Honor की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर आप 256GB तक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ऐपल इस साल लॉन्च करेगी 3 नए आईफोन
बेहतरीन कैमरा सेटअप
फोटॉग्रफी के लिए Honor 10 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 23 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 का है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश दिया गया है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
