OnePlus के यूजर्स की निजी जानकारी चोरी हुई, सर्वर हुआ हैक

अगर आप वनप्लस का फोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हैकर्स ने वनप्लस के यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर ली है। वनप्लस ने अपने ऑफिशियल फोरम के जरिए ये जानकारी यूजर्स को दी है। कंपनी ने कहा कि कुछ 'अनॉथराइज्ड पार्टी' ने कुछ यूजर्स की निजी जानकारी तक पहुंच बनाई है। इस बात के सामने आने के बाद वनप्लस ने प्रभावित यूजर्स को इस बात को लेकर सूचित करना शुरू कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि हैकर्स ने नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ई-मेल और शिपिंग एड्रेस जैसा डाटा चोरी किया है। वनप्लस ने ये नहीं बताया है कि लगभग कितने यूजर्स पर इसका असर हुआ है। हालांकि, वनप्लस ने यह भी कहा है कि हैकर्स किसी भी तरह की पेमेंट इंफॉर्मेशन, पासवर्ड और अकाउंट्स तक पहुंच बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस समस्या के सामने आने के बाद वनप्लस ने एक FAQ पेज भी बनाया है। इसके बाद कंपनी सभी खामियों को दूर करने के लिए अपनी वैबसाइट की बारीकी से जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : आपके अकाउंट से रुपये उड़ा सकती है ये ऐप, तुरंत करें डिलीट
वनप्लस ने ये बताया है कि कंपनी ने कस्टमर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए हैं और वो हैकर्स को रोक भी रही है। कंपनी ने जो FAQ पेज बनाया है उस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह अगले महीने दुनिया के नामी सिक्यॉरिटी प्लैटफॉर्म के साथ साझेदारी करेगी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
