पांच लाख रुपये से भी कम है इन ऑटोमैटिक कारों की कीमत

भारत में भी अब अपने आप चलने वाली यानि ऑटोमैटिक कारें तेज़ी से पॉप्युलर हो रही हैं। वैसे तो ऑटोमैटिक कारें सामान्य कारों से महंगी होती हैं लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एएमटी) वाली हैं लेकिन उनकी कीमत पांच लाख रुपये से भी कम है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
ऑल्टो के10 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार में भी अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल रहा है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के टॉप वेरिएंट्स, VXI और VXI (O) में AMT गियरबॉक्स देती है। ये वेरिएंट्स 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकते हैं। इनकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.26 लाख रुपए से लेकर 4.12 लाख रुपए तक है।

रेनॉ क्विड
छोटी कारों में रेनो क्विड इस समय काफी पॉप्युलर हो रही है। ये कार भले ही छोटी है लेकिन इसका लुक कुछ कुछ एसयूवी जैसा है। इस कार के तीन वेरिएंट्स आते हैं। ये वेरिएंट्स RXL, RXT (O) और क्लिंबर हैं। इन सभी में 1.0 लीटर इंजन है। ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए है।

टाटा नैनो
टाटा नैनो अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आ रही है। हालांकि, ये सुविधा सिर्फ कार के टॉप वेरिएंट, टाटा नैनो XMA और XTA में ही दी जा रही है। 624सीसी पेट्रोल इंजन से लैस इस कार का माइलेज 21.9 किलोमीटर होने का दावा किया जाता है। नैनो एक्सएमए की एक्स शोरूम कीमत 3.01 लाख रुपए और एक्सटीए की कीमत 3.20 लाख रुपए है।

दैटसन रेडि-गो
इसी साल जनवरी में दैटसन रेडि गो कार का एएमटी वर्जन लॉन्च किया गया। एएमटी ऑप्शन रेडि-गो क टॉप T(O) और S वेरिएंट्स में ही मिलता है। इनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह कार 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। दैटसन रेडि-गो T(O) की एक्स शोरूम कीमत 3.81 लाख रुपए और इसके S वेरिएंट की कीमत 3.96 लाख रुपए है।

मारुति सुजुकी सिलेरिय
हैचबैक सेगमेंट में एएमटी से लैस होने वाली यह भारत की पहली कार थी। पेट्रोल वर्जन में अवेलेबल इस कार में 1.0 लीटर इंजन दिया गया है। इसका एएमटी वेरिएंट 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। एक्स शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए से शुरू होकर 5.24 लाख रुपए तक जाती है।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
