हथकरघा कारीगरों के आने वाले हैं 'अच्छे दिन', 'डायरेक्ट क्रिएट' ने कि ये बड़ी घोषणा

हथकरघा उद्योग को तेजी प्रदान करने के लिए आपसी सहयोग से निर्मित सामुदायिक मंच 'डायरेक्ट क्रिएट' ने एक बड़ी घोषणा की है।
सामुदायिक मंच ने कहा कि अगली तिमाही तक वह अपने प्लेटफार्म से 1000 नए कारीगर एवं 200 नए डिजाइनरों को जोड़ेगा।
'डायरेक्ट क्रिएट' ने एक बयान में कहा कि यह वर्तमान समय के इन्टरनेट युग में हथकरघा व्यापार को पुनर्गठित कर नए तरीके से परिभाषित करने का प्रयास है। डायरेक्ट क्रिएट का उद्देश्य अपने उत्पादित सामानों को बेचना मात्र नहीं, बल्कि वह शिल्पकारों के साथ मिलकर प्राचीनतम शिल्प परम्पराओं का उत्सव मनाता है।
रोड-शो और रूरल कैंप से लोगों को करेंगे जागरूक
डायरेक्ट क्रिएट लकड़ी के फर्नीचर, उत्कृष्ट रूप से तैयार वस्त्र एवं परिधान और हस्त मुद्रित खिलौनों से सम्बंधित कारीगरों एवं डिजाइनरों के समूह को आपस में जोड़ रहा है, ताकि वे सहज रूप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्य कर सकें।
यह इस प्रकार की पहली भारतीय ऑनलाइन कम्युनिटी है। राजस्थान में डायरेक्ट क्रिएट का चयनित क्षेत्र सांगनेर, बाड़मेर, कोटा एवं सीकर है। वहीं उत्तर प्रदेश में इसका कार्यक्षेत्र बनारस, निजामाबाद, फिरोजाबाद एवं भदोई होगा। जबकि मध्य प्रदेश में इसके द्वारा चयनित क्षेत्रों में बस्तर, चंदेरी, बाघ, महेश्वर, ढोकरा एवं भील शामिल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
