आज 15 मई बुधवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है। इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ तिथि मानी जाती है। आज बगलामुखी जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी है. अष्टमी तिथि पूरी रात है।
इस नक्षत्र में शुभ कार्य से करें परहेज : Baglamukhi Jayanti के दिन चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा. कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र का विस्तार 16:40 से 30 डिग्री तक है। इसके देवता सर्प हैं और नक्षत्र स्वामी बुध है। इस नक्षत्र को अच्छा नत्र नहीं माना जाता है. किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से इस नक्षत्र में बचना चाहिए। हालांकि युद्ध में सफलता की तैयारी, तांत्रिक कार्य, कारावास या अलगाव से जुड़े कार्य, विनाश के कार्य और वरिष्ठों के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं।
आज के दिन का वर्जित समय : Masik Durgashtami के दिन 12:35 से 14:15 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा। इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए।