ग्रहों के राजा सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब नौतपा लगते हैं। इस दौरान प्रचंड गर्मी पड़ती है। इन 9 दिनों में गर्मी को देखते हुए कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। दरअसल नौतपा के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है इसलिए धरती पर तापमान काफी बढ़ जाता है। ज्योतिष में इस 9 दिन की अवधि को नौतपा कहा जाता है।
इस साल नौतपा 25 मई से लगेंगे और 2 जून तक चलेंगे। 25 मई को सुबह को 3 बजकर 16 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 2 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में रहने के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है और तापमान बहुत ज्यादा रहता है। इन 9 दिनों में लू भी चलती है और दोपहर के समय बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है।