वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून महीने में कमाल की ग्रह स्थितियां बन रही हैं। इस महीने सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल और शनि ग्रह की स्थिति में बदलाव हो रहे हैं3 1 जून को मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे। फिर 12 जून को शुक्र मिथुन राशि में विराजेंगे। इसके बाद 14 जून को बुध भी मिथुन राशि में आ जाएंगे। 15 जून को सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे जून में मिथुन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति से कई शुभ संयोग का निर्माण होगा। इसके अलावा 29 जून से शनिदेव अपनी राशि कुंभ में वक्री चाल चलेंगे। इस तरह ये सभी ग्रह गोचर 4 राशि वालों को बड़ा लाभ देंगे। आइए जानते हैं कि जून माह के ये ग्रह गोचर किन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे।
मेष राशि : जून महीने में 5 बड़े ग्रहों की चाल बदलने से मेष राशि वालों को खासा लाभ होगा। रुके हुए काम बनने लगेंगे। अटका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। करियर में तरक्की मिलेगी. किसी कानूनी मसले में जीत होगी। धन-संपत्ति बढ़ेगी. पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए जून माह उतार-चढ़ाव वाला है। लेकिन धैर्य रखेंगे तो स्थितियां काबू में आ जाएंगे। कुछ जातकों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। आय बढ़ने से खुशी महसूस होगी। धन की आवक बढ़ने से सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। बिजनेस बढ़ेगा. कोई सेहत संबंधी समस्या थी, तो अब दूर हो जाएगी।
कन्या राशि : जून का महीना कन्या राशि वालों की कई समस्याएं दूर करेगा. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी करने वालों की इनकम में इजाफा होगा। जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। बिजनेस करने वालों को बड़ी डील मिल सकती है। धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे. घर में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। कोई सपना पूरा हो सकता है। निवेश कर सकते हैं।
कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों पर जून में शनि की कृपा होगी। धन मिलेगा। कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। अपने सीनियर्स का सम्मान करें। बेवजह खर्च ना करें. कर्ज से मुक्ति मिलेगी। नई जॉब का ऑफर मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। करियर में तरक्की अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी।