हम अक्सर कई लोगों की कार पर कोई नाम या फिर स्टिकर लगा देखते हैं। कुछ लोग अपनी जाति या बच्चों का नाम लिखवा लेते हैं तो कुछ मॉडर्न या स्टाइलिश स्टिकर लगवा लेते हैं। लेकिन कुछ तो अपनी कार पर भगवान के नाम का स्टीकर लगवाते हैं तो कई लोग तो भगवान की फोटो ही चिपका लेते हैं। लेकिन क्या कार पर भगवान का नाम लिखवाना सही है? कार पर भगवान का चित्र या नाम लिखवाने के संदर्भ में जब जानकारों से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अपनी कार पर ना तो भगवान का कोई चित्र बनवाना चाहिए और ना ही उनका नाम लिखवाना चाहिए।
अनजाने में हम करते हैं भगवान का अपमान
दरअसल, जब हम अपनी कार पर भगवान का नाम लिखवाते हैं तो हम सोचते हैं कि इससे हम पर भगवान की कृपा बनी रहेगी। लेकिन असल में ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि जब भी हम अपनी कार या वाहन को धोते हैं तो उसपर लिखे भगवान के नाम पर भी पानी जाता है और फिर वही पानी जमीन पर गिरता है जो कि पैरों में आता है। इस तरह हम जाने-अनजाने में भगवान का अपमान कर बैठते हैं।
. स्वच्छता का नहीं होता ख्याल
जब भी हम अपने वाहन या कार पर भगवान का चित्र लगवाते हैं तो हम भूल जाते हैं कि उस चित्र पर धूल-मिट्टी और गंदगी लगेगी। जो कि ठीक नहीं होता है। क्योंकि भगवान को हम जब भी हाथ लगाते हैं तो स्वच्छता का ख्याल रखते हैं। जबकि गाड़ी पर ऐसा नहीं हो पाता है और उस धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए हम किसी भी कपड़े का इस्तेमाल करते हैं जो कि साफ-सुथरा नहीं होता है। यही कारण है कि हमें अपनी कार या किसी भी वाहन पर भगवान की फोटो नहीं लगानी चाहिए।
ऐसा करने से आपको कई तरह की अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कार या गाड़ी पर भगवान का चित्र या नाम लगने से वे नाराज हो सकते हैं और उसके दुष्परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं।