धन, नौकरी व मनोकामना की होगी पूर्ति, होली में करें यह उपाय
Posted By: Team IndiaWave
Last updated on : March 16, 2022

रंगों का त्यौहार होली के ज्योतिष शास्त्र में कई मायने हैं। इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय शीघ्र ही फल देते हैं। यहां पर हम आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं जिनसे आप अपने जीवन में सभी परेशानी दूर कर सकते हैं और धन हर्ष और ऐश्वर्य प्राप्त कर सकते हैं। जानिए ज्योतिष के अनुसार होली पर कब और क्या करना होगा शुभ-
होली में जरूर करें यह उपाय
- होलिका दहन में चना मटर गेहूं की बालियां या अलसी आदि डालते हुए अग्नि के तीन या फिर सात परिक्रमा करें इससे घर में शुभ कार्य के होने में कोई विघ्न नहीं आता है।
- घर के मुखिया को लौंग के साथ एक बताशा और एक पान का पत्ता भी चढ़ा कर होलिका के तीन परिक्रमा करते हुए सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए इससे सभी कष्ट दूर होने के साथ घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है।
- अगर आप लंबे समय से अपने जीवन साथी का इंतजार कर रहें हैं तो होली के दिन सुबह एक साबुत पान में साबुत सुपारी एवं होली की राख( भस्म )रखकर किसी भी मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं और भगवान शिव से जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें और प्रणाम करके वापस जाएं पीछे मुड़कर न देखें यह प्रयोग लगातार 7 दिन करें इससे अति शीघ्र विवाह होने की स्थिति बनती है।
- होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी भस्म अपने साथ घर जरूर लाएं। किसी विशेष कार्य को करने से पहले पुरुष अपने मस्तक और स्त्री अपने गर्दन में लगाएं इससे कार्यों में सफलता मिलेगी और धन समृद्धि में भी वृद्धि होगी।
- होलिका दहन के बाद इसकी राख को घर के चारों तरफ दरवाजे पर छिड़कने से घर में किसी भी प्रकार का नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती।
- रंग खेलने से पहले सुबह स्नान के बाद लाल गुलाल लेकर सबसे पहले अपने घर के मंदिर में देवी देवता की मूर्ति या चित्र पर लगाएं फिर गुलाल के खुले पैकेट में चांदी का एक सिक्का रखकर उसे एक लाल कपड़े में कलावा से बांधकर अपनी तिजोरी में रखें इससे धन लाभ होगा।
- अगर आर्थिक संकट रहता है तो धन लाभ के लिए होली की रात सिद्ध लक्ष्मी मंत्र ओम श्रीम हीम श्री मंगलेश्वर नमः का 108 बार जाप करते हुए होलिका में शक्कर की आहुति दें, धन में बरकत होने लगेगी।
- होली के रंग पर सभी व्यक्ति को जरूर ही खेलना चाहिए इससे घर परिवार में प्रेम सौंदर्य सुख का वास होता है। पर ध्यान रहे होली पर सबसे पहले ईश्वर और फिर घर के बड़े बुजुर्गों रंग लगाकर आशीर्वाद लेकर ही रंग खेलना शुरू करें।
- होली पर अपने घर में आने वाले सभी मेहमानों को कुछ न कुछ अवश्य खिलाकर वापस भेजें इससे भाग्य प्रबल होता है एवं स्थाई लक्ष्मी का वास होता है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
