शनिवार से जून माह की शुरुआत होने जा रही है। जून के महीने में कई बड़ी तिथि-त्योहार पड़ रहे हैं जिनकी काफी धार्मिक मान्यताएं हैं। जून का महीना काफी विशेष भी माना जाता है। एक तरह से देखा जाए तो जून में ज्येष्ठ का महीना होता है और हिंदी महीना में ये तीसरा और सबसे ताकतवर महीना माना जाता है।
जून में कई तिथि त्योहार
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि जून महीने की शुरुआत के साथ ही कई तिथि त्योहार की भी शुरुआत हो जाएगी. जून महीने में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई ऐसे दिन पड़ रहे हैं जो बहुत ही अहम हैं। इस महीने में अपरा एकादशी के साथ ही निर्जला एकादशी भी पड़ रही है। शनि जयंती के साथ ही गंगा दशहरा और प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। वट सावित्री पूजा भी इसी महीने में पड़ रही है. कहा जाए तो जून महीने में कई ऐसे तिथि त्यौहार हैं जिनका साल भर लोग इंतजार करते हैं।
- 2 जून को एकादशी पड़ रही है जिसे अपरा एकादशी या कहीं कहीं पर अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। एकादशी के व्रत करने वालों के लिए यह दिन बहुत खास होता है।
- 4 जून को प्रदोष व्रत और शिव चतुर्दशी व्रत भी रहेगा.
- 6 जून को वट सावित्री अमावस्या व्रत रहेगा. इस दिन से ही स्नान,दान, श्राद्ध अमावस्या की भी शुरुआत हो जाएगी जो बहुत ही धार्मिक महत्व वाला दिन रहेगा।
- 9 जून को रंभा तीज व्रत रहेगा यह भी विशेष दिन होता है।
- 10 जून को विनायकी चतुर्थी व्रत रहेगा।
- 16 जून को गंगा दशहरा रहेगा।
- 17 जून को एक बार फिर से एकादशी व्रत होगा और यह निर्जला एकादशी व्रत कहलाएगा इस दिन निर्जला एकादशी व्रत करने का विधान है।
- 19 जून को प्रदोष व्रत रहेगा।
- 21 जून को वट सावित्री पूर्णिमा व्रत रहेगा।
- 22 जून को स्नान दान पूर्णिमा रहेगी।
- 29 जून को शीतला अष्टमी रहेगी।