मृदुल सिंह, ज्योतिषाचार्य
सोमवार शिव पूजा के लिए सबसे उत्तम और शुभ माना जाता है। अगर कोई बेरोजगारी या व्यापार में घाटा जैसी समस्या से परेशान है तो सोमवार को किसी भी शिवालय में जाकर छोटा सा उपाय कर ले। कुछ ही दिनों में शिव जी की कृपा से सारी समस्याएं दूर होगी और हर कार्य में सफलता मिलने लगेगी।
सोमवार को करें ये महाउपाय
शिव महापुराण एवं हिन्दू धर्म शास्त्रों में उल्लेख आता कि भगवान शिव को सबसे अधिक जल ही प्रिय होता है। सोमवार के दिन या समस्या के दिनों में सच्ची श्रद्धा व समर्पण के साथ अपनी इच्छा पूर्ति के लिए शिव मंदिर में शिवलिंग को अच्छी तरह शुद्ध जल से धोकर साफ कर लें।
अब महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्। इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करते हुए उसी प्राचीन शिवलिंग का गंगाजल मिले शुद्ध जल से लगातार धार बनाते हुए अभिषेक करें। ध्यान रखें कि यह कार्य करते वक्त अगर कोई आपको रोके टोके या बात भी करने की कोशिश करे तो आपको जवाब नहीं देना है। सिर्फ अपना काम करते रहें।
जलाभिषेक के बाद करें ॐ नमः शिवाय का उच्चारण
जब जलाभिषेक पूरा हो जाये तो ॐ नमः शिवाय का 21 बार उच्चारण करते हुए गाय के दूध से भी अभिषेक करें। अभिषेक पूरा होने पर एक गरीब कन्या या किसी भूखे को भोजन अवश्य कराएं। जिस सोमवार को यह प्रयोग किया गया है, उसके अगले सोमवार तक प्रयोगकर्ता को शिवजी की कृपा से लाभ, सफलता के संकेत मिलने लगेंगे। यह उपाय एक सिद्ध तांत्रिक उपाय माना जाता है जो कभी व्यर्थ नहीं जाता।
यहां पर कुछ सरल उपाय बताए जा रहे है जिससे कोई भी व्यक्ति सावन भर इन उपायों को कर के अपने जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकता है और अपना जीवन सफल व सुखमय बना सकता है ।
अपनाएं इन उपायों को
1- शिवलिंग पर कच्चे दूध से भीगे हुए चावल चढ़ाने से सभी प्रकार के धन के स्रोत खुलते हैं।
2- शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है।
3- शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है। संतान के जीवन में आ रही समस्त बाधाओं का नाश होता है।
4- शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
5- शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
6- शिवलिंग पर मधु का अभिषेक करने से उच्च रक्तचाप मधु मेह जैसी बीमारी में लाभ मिलता है ।
7- शिवलिंग पर देसी घी चढ़ाने से दुर्बलता का नाश होता है।
8- पूरे सावन शिवलिंग पर मदार का फूल चढ़ाने से समस्त दुखों का नाश होता है।
9- शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से वाणी दोष में लाभ मिलता है।
10- शिवलिंग पर गुलाब का इत्र चढ़ाने से आप के आकर्षण में वृद्धि होती है।