पुरातन काल से ये बताया जा रहा है कि हमारे जीवन में अगर कोई घटना बार-बार हो रही है तो हो सकता है कि वो भविष्य में हमारे जीवन में आने वाले संकटों या किसी बात का संदेश दे रही हो। आजकल मॉर्डन जमाने के लोग इन बातों में विश्वास नहीं करते हैं। वहीं, धार्मिक शास्त्रों की मानें तो कहीं ना कहीं ये सब बातें हमारी लाइफ से कनेक्टेड होती हैं। इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए हम आपको अपने आस-पास होने वाली ऐसी ही छोटी सी घटना का होना बताते हैं जो कि शायद सबके साथ होती है लेकिन अगर आपके साथ बार-बार हो रही है तो समझ जाएं कि ये कुछ इशारा कर रही है। आपने देखा होगा कि भोजन की थाली में बाल आ जाता है। आप जैसे ही भोजन करना शुरू करते हैं बाल आपके सामने आ जाता है।
क्या संकेत देता है खाने में बाल का निकलना
ज्योतिष में खाने की थाली में बार-बार बाल निकलना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है। शास्त्रों की मानें तो अगर आपके खाना शुरू करने के पहले ग्रास में ही बाल निकल आता है और ऐसा कई बार हो चुका है तो ये पितृदोष का कारण हो सकता है क्योंकि जब हमारे पितृ हमसे नाराज होते हैं तो वे अपनी नाराजगी का इसी तरह संकेते देते हैं।
हालांकि आपके साथ अगर एक या दो बार हुआ है तो हो सकता है कि यह एक कोइंसीडेंस हो लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता रहता है तो आपको पितरों की शांति के लिए उपाय करने की जरूरत है।
अशुभ घटना का संकेत
अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि अक्सर आप खाना खाने बैठते हैं और उसमें से बाल निकल आता है। तो यह बिल्कुल भी इग्नोर करने वाली बात नहीं है क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक भोजन में बाल आना भविष्य में घटित होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है या फिर इससे आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है।