आज हम आपको मूंगा रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं मूंगा को अंग्रेजी में कोरल के नाम से जाना जाता है। इस रत्न का संबंध मंगल ग्रह से होता है। आइए जानते हैं मूंगा रत्न धारण करने के फायदे, नुकसान और नियम.
रत्न शास्त्र में कुल 9 रत्न और 84 उपरत्न का उल्लेख किया गया है। सभी रत्नों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। कोई भी रत्न धारण करने से पहले विद्वानों और ज्योतिषी की सलाह लेनी बहुत जरूरी होती है। बिना जानकारी के कोई भी रत्न धारण करने से बहुत समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। रत्न धारण करने के लिए कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति पता होना बहुत जरूरी होती है।
मूंगा रत्न धारण करने के फायदे
– मूंगा रत्न धारण करने से सफलता प्राप्त होती है और इच्छित लक्ष्य तक पहुंचने की राह आसान हो जाती है।
– जिन लोगों को अनजाना सा डर लगा रहता है उनके लिए मूंगा पहनना लाभदायक साबित होता है।
– मेडिकल, इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए मूंगा रत्न धारण करना फायदेमंद होता है।
– अगर किसी को डरावने सपने आते हों जिससे नींद पूरी नहीं हो पाती है उनके लिए मूंगा पहनना शुभ होता है।
– मांगलिक दोष के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है।