Posted by: Team IndiaWave Last updated on : January 09, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेडी का बड़ा बयान

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन की खबरें में आना शुरू हो गई हैं। हाल ही में यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी में गठबंधन हुआ है। कयास लगाए जा रहे थे कि ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) भी इस बार महागठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है।

बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बीजद महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से अलग होकर चुनाव लड़ेगी। 


यह भी पढ़ें: जयंत ने अखिलेश से की मुलाकात, छह सीटों से लड़ सकती है रालोद!

बीजेपी ने ओडिशा में अपना आधार बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी है। यहां 2014 के आम चुनाव में 21 लोकसभा सीटों में नौ पर उसने जीत हासिल की थी। बीजेडी के खाते में 10 सीटें गई थी, जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिली थी। बीजेपी राज्य में 2017 में हुए पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बीजेडी को वहां सत्ता से बेदखल करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। 


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सीधे एक करोड़ लोगों से जुड़ने की तैयारी में भाजपा