इंडियावेव के बारे में छोटा विवरण
क्या और क्यों हैं हम?
समय बदलता है और उसके साथ बदलते हैं आप-हम भी। मगर, नहीं बदलता है तो सूचना का यह संसार। पहले प्रिंट, फिर इलेक्ट्रॉनिक और आज के दौर में डिजिटल मीडिया, सूचना देने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। गांव से शहर, बुजुर्ग से युवा, सभी तक इसकी पहुंच है। हर कोई किसी ने किसी माध्यम से जुड़ा हुआ है। गांव की चौपालों से लेकर विदेशी स्टॉक एक्सचेंज तक की सूचनाएं पलभर में आप तक पहुंच रही हैं। दिन के चौबीसों घंटे आपको ढेरों खबरें मिल रही हैं। कई बार कुछ जरूरी सूचनाएं आप की नजरों के सामने से तो गुजरती हैं, लेकिन खबरों की भीड़ में उस पर गौर नहीं कर पाते। ऐसे में ‘इंडियावेव’ आपके लिए लाता है, सकारात्मकता से भरी ‘खबर नए जमाने की’। हम खबरों का अंबार नहीं लगाते, बल्कि सूचनाओं के उस रेले से आपके लिए लाते हैं चुनिंदा जानकारी। जो जरूरी हैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके समाज के लिए। ‘इंडियावेव’ आपको रू-ब-रू कराता है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की बड़ी के खबरों के साथ उत्तर प्रदेश की सभी जरूरी सूचनाओं से।
उम्मीद है, उत्तर प्रदेश के शानदार वर्तमान और अतुल्य भारत के सुनहरे भविष्य के निर्माण की यात्रा में आप भी हमारे सहयात्री बनेंगे।